आजमगढ़: सामुदायिक शौचालय मे लगा ताला बाहर शौच जाने को ग्रामीण हुए मजबूर
By -Youth India Times
Saturday, May 28, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लॉक मे ग्राम पंचायत दाऊदपुर मे बना सामुदायिक शौचालय मे ग्राम प्रधान द्वारा ताला लगाने से ग्राम पंचायत के सभी महिला पुरूष बाहर शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीणो ने इसकी शिकायत अनेकों बार अधिकारियों से की लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ अन्त मे ग्रामवासी अपनी शिकायत जब मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना चाहे तो मीडिया की टीम सत्य जानने के लिए जब ग्रामसभा दाऊदपुर के सामुदायिक शौचालय पर गयी तो महिला और पुरूष दोनों शौचालय में ताला लगा हुआ पाया।ताले लगाने के बारे मे जब वहां के रहने वालों से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि ग्राम प्रधान जगनू कुमार उर्फ जग्गा द्वारा लगाया गया है । मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि आप लोग फिर शौच के लिए कहां जाते हो तो उन्होंने ने बताया कि बाहर खेतों मे हम लोग शौच के लिए जाते हैं।इस सम्बंध मे जब मीडिया टीम द्वारा ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी हर फाईल पर कमीशन लेते हैं इस लिए शौचालय के साफई के उपयोग किये जाने वाले मैटेरियल उपलब्ध नहीं हो पाने कि वजह से ताला लगाया गया है।मैटेरियल उपलब्ध होने पर पुनः ताला खोल दिया जायेगा।वहीं आवास ,रास्ता, वृद्धा पेंशन आदि के बारे मे जब ग्रामवासियों से पूछा गया तो बहुत से लोगों के पास कच्चे मकान तक उपलब्ध नहीं थे और आनेवाले बारिश के दिनो मे उस घासपूस के मकान में भी पानी घूसने कि सम्भावना प्रबल है ज्यादातर गामीणों का ग्राम प्रधान के कार्यों से लोगों का जबाब असंतोषजनक पाया गया।