आजमगढ़: सर्वाेदय पॉलीटेक्निक एवं फार्मेसी कालेज के सभागार में टैबलेट का हुआ वितरण

Youth India Times
By -
1 minute read
0


पॉलीटेक्निक के 95 एवं फार्मेसी कालेज के 62 छात्र छात्राओं को एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने दिया टैबलेट
टैबलेट का उपयोग करके टेक्नोलॉजी के प्रति अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे लाभार्थी-अखिलेश मिश्र

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के तहत शनिवार को सर्वाेदय पॉलीटेक्निक एवं फार्मेसी कालेज के सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पॉलीटेक्निक के 95 एव फार्मेसी कालेज के 62 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक (सदस्य विधान परिषद उ0प्र0) और विशिष्ठ अतिथि श्री अखिलेश कुमार मिश्र (गुड्डू) वरिष्ठ नेता भाजपा द्वारा सरस्वती जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एंव दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से टैबलेट वितरीत किया।
सभागार को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वर्तमान में डिजीटल युग में स्वअध्ययन एवं पूरी दुनिया से जोड़ने के लिए टैबलेट एक महत्वपूर्ण साधन है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने का प्रयास उ0प्र0 सरकार द्वारा अत्यन्त सराहनीय है। मौके पर अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा सभागार को सम्बोधित करते हुए बताया कि लाभार्थी टैबलेट का उपयोग करके टेक्नोलॉजी के प्रति अधिक जानकारी प्राप्त का सकेंगें।
अन्त में आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि आनलाईन शिक्षा अध्ययन के लिए टैबलेट एक महत्वपूर्ण साधन है। इस अवसर पर ए0डी0एम0 प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, एस0डी0एम0 सदर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय एव अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025