आजमगढ़: एसपी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से मारपीट मामले जांच सीओ और एसडीएम लालगंज को सौंपी
By -Youth India Times
Monday, May 02, 2022
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पल्हना ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ हुई मारपीट मामले की जांच सीओ और एसडीएम लालगंज को सौंप दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अधिकारियों द्वारा संयुक्त जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि पल्हना ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू पर अपने कक्ष में बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। उमाशंकर ने आरोप लगाया कि चिलबिला गांव में एक व्यक्ति को परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने पर नाराज ब्लाक प्रमुख ने सवाल किया कि किससे पूछकर जारी किए हो। जब इस बावत बताया कि परिवार द्वारा मांगने पर नकल दी जाती है तो कुपित हो गए। ब्लाक प्रमुख ने इस मामले में बताया कि चिलबिला के रोजगार सेवक से हमने गांव की फाइल मांगी थी। अभी उसकी फाइल देख ही रहा था कि ग्राम पंचायत अधिकारी भी आ गए और संगठन की धौंस जमाने लगे। मारपीट का आरोप निराधार है।