आजमगढ़: जेपी सिंह नये डीएलआरसी

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। शासनादेश के क्रम में हुए तबादलों के मद्देनज़र कई विभागों के कर्ताधर्ता बदल गये है. जनपद के कलेक्टरेट भवन में इसका असर साफ़ दिख रहा है. इसी कड़ी में अब जनपद के नए डीएलआरसी का काम जय प्रकाश सिंह देखेंगे. वो अब तक शस्त्र विभाग में थे. सुशील कुमार जो वर्तमान में डीएलआरसी थे उनको जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है. नये डीएलआरसी इसी जनपद के समेदा गाँव के रहने वाले है. आपको बता दें की डीएलआरसी के पास जनपद में ज़मीन से जुड़े मसलो का अधिकार होता है. गुरुवार को जय प्रकाश सिंह ने चार्ज़ लिया और विभाग के फ़ाइल का लेखा जोखा जाना.
इसी प्रकार डीएम के पेशकार रहे राजीव रतन सिंह को शस्त्र विभाग और जेए की ज़िम्मेदारी मिली है जबकि विपुल जो जेए की भूमिका देख रहे थे वो डीएम के पेशकार बनाए गए है. हरि प्रकाश श्रीवास्तव नाज़िर बने है तो कुलदीप श्रीवास्तव को वीआईपी और टीएसी बनाया गया है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)