हुई कार्रवाई, किए गए निलंबित कानपुर। कानपुर में केस्को बिजली कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर बीयर पीने वाले असिस्टेंट इंजीनियर का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जरीब चौकी के असिस्टेंट इंजीनियर ऑफिस का है। जरीब चौकी डिवीजन के मुख्य कार्यालय में बैठ कर आराम से बीयर पी रहे इंजीनियर का नाम तुषार कांत है। मामले की जानकारी पर देर शाम केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया। साथ ही वीडियो की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया। इस डिवीजन में कार्यरत चतुर्थ क्लास के कर्मी ने बताया कि आए दिन ऐसे ही दोपहर के बाद तुषार कांड बीयर मंगवाते हैं। शाम तक ऐसे ही महफिल चलती रहती है। कई बार इनका झगड़ा भी यहां काम करने वाले अन्य कर्मियों से हुआ है। लेकिन, सीनियर होने के नाते अपने पद का गलत प्रयोग करके अन्य कर्मियों को नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं।