रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के माहुल कस्बे के रहने वाले दो गोमांस कारोबारियों की संपत्ति कुर्क करने से पूर्व पुलिस ने न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस उनके घरों पर चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई। बताते हैं कि माहुल कस्बा निवासी दिलशाद उर्फ लालू एवं जीशान पुत्रगण मुस्ताक के खिलाफ अहरौला थाने में बीते वर्ष गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में वांछित दोनों भाई फरार चल रहे हैं। ऐसी दशा में न्यायालय ने गोमांस कारोबारी दोनों भाईयों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी किया। अहरौला थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पीके पाठक ने आरोपी दोनों भाईयों के आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में डुगडुगी बजवाई।