आजमगढ़: बदनामी के भय से दोस्त को पानी में डुबोकर मार डाला
By -Youth India Times
Saturday, May 07, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अवैध संबंध का राज खुलने के भय से परेशान युवक ने अपने दोस्त को शराब पिलाकर उसे नशे की हालत में मऊ जिले के दोहरीघाट ले गया और उसे नदी के पानी में डुबोकर मार डाला। जीयनपुर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर खुशहाल गांव निवासी नितिश कुमार पुत्र गोपाल यादव ने थाने मे तहरीर दिया कि उसके भाई मनीष यादव (20) को स्थानीय मंडनपुर गांव निवासी दोस्त अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया और उसे दोहरीघाट (मऊ) ले जाकर नदी में डुबोकर मार डाला। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। शनिवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने मिली सूचना के आधार पर आरोपित अजीत यादव पुत्र हरेन्द्र यादव को छत्तरपुर दलेल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित अजीत यादव ने बताया कि हम और मनीष यादव साथ-साथ रहते थे और ट्रैक्टर चलाते थे। एक लड़की से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुझे लड़की के साथ गलत सम्बन्ध बनाते मनीष यादव नें देख लिया और लोगों को इसकी जानकारी देने की धमकी देता था। मुझे अपनी बदनामी का डर था। बीते 30 अप्रैल को मैंने घूमने का बहाना बना कर मनीष को दोहरी घाट चलने के लिए तैयार किया। पहले उसे ताड़ी और शराब पिलाया। नशे की हालत में उसे दोहरीघाट ले गया और उसे नदी के किनारे ले जाकर उसे धक्का देकर नदी में गिया दिया। फिर पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।