आज़मगढ़ : कोतवाली में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे

Youth India Times
By -
0

परिजनों के विरोध के चलते नहीं हो पा रहा विवाह, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माने लोग
आजमगढ़। जनपद का देवगांव कोतवाली परिसर प्रेमी युगल की शादी का गवाह बना। परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने थाने में सात फेरे लिए। पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद दोनों के परिजन भी शादी में शामिल हुए। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी राजू पुत्र रामाज्ञा लालगंज में अपने रिश्तेदार के घर लालगंज में रहता है। वहीं भदसारी की रहने वाली पूजा खरगपुर में रिश्तेदार के रहकर कोचिंग करती है। इस दौरान पूजा को राजू से प्रेम हो गया। दोनों ने एक साथ जीने बिताने की कसमें खा ली, लेकिन घरवालों का विरोध के विवाह में रोड़ा बन रहा था।
मामला जब देवगांव कोतवाली आया तो प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी के लिए रजामंद कर लिया। शनिवार को कोतवाली परिसर के मंदिर में ही दोनों परिवारों के सम्मुख विधि-विधान से सकुशल शादी संपन्न कराई गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)