आजमगढ़: टैबलेट से तकनीकी रूप से आप को मजबूती मिलेगी-ऋषिकांत
By -Youth India Times
Thursday, May 19, 2022
0
43 छात्र/छात्राओं में बांटा गया टैबलेट रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मोती हरिश्चंद्र महाविद्यालय वालडीह पंदहा के सभागार में गुरुवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत शासन द्धारा प्रदत्त छात्राओं को उच्च तकनीक और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के लिए स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्ययन रत 43 छात्र/छात्राओं को टैबलेट्स लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने वितरित कर उपस्थित छात्र ,छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षा के आधुनिकीकरण और तकनीकी रूप से बदलने के कारण सभी के लिए डिजिटल होना आवश्यक है, ऐसे में यह टैबलेट्स अहम भूमिका निभाएगा। यह टैबलेट आप सभी को सरकार द्धारा वर्तमान समय के सापेक्ष शिक्षा में बढ़ते प्रतिस्पर्धा और डिजिटली जुड़कर एक अहम मुकाम हासिल करते हुए राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा और तकनीकी रूप से आप को मजबूती मिलेगी। इस दौरान संस्था के प्रबंधक जगत राय, सर्वेश राय, देवी राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।