आजमगढ़: योग शिविर के तीसरे दिन कब्ज से छुटकारा हेतु बताया गया उपाय

Youth India Times
By -
0

नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय में आयोजित है पांच दिवसीय योग शिविर
आजमगढ़। नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय शुरू हुआ पांच दिवसीय योग शिविर के आज तीसरे दिन नंद के महिला महाविद्यालय आजमगढ़ के प्रबंधक एवं अरुण राज्य कार्यकारिणी सदस्य द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत माताजी के श्री चरणों में वंदना के साथ शुरू किया गया। आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से योग विद्या से कैसे हम अपने सामान्य जीवन में कब्ज जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं के संबंध में संपूर्ण योग प्राणायाम विधा को बताया गया एवं उसके संबंध में प्राणायाम एवं योग को सिखाया गया।

उक्त अवसर पर बहन आशा सिंह महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आजमगढ़, अवध नारायण सिंह वरिष्ठ शिक्षक तरवा, अशोक कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन जिला समन्वयक कन्हैया प्रसाद मौर्या भारत स्वाभिमान कार्यवाहक जिला प्रभारी आजमगढ़ ज्ञान प्रकाश बरनवाल संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान आजमगढ़ श्री दिनेश यादव जी लेखाकार भारत स्वाभिमान न्यास आजमगढ़ एवं प्रख्यात संगीतकार वैभव वर्मा द्वारा शिविर में अपने अपने योग एवं काव्य पाठ के द्वारा समस्त आगंतुक जनों को हास्य योग द्वारा भाव विभोर किया गया अंत में विद्यालय के चेयरमैन कृष्णानंद यादव द्वारा आज तीसरे दिन आए समस्त आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सादर अभिवादन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)