आजमगढ़: लूट का प्रयास विफल, दबोचे गए दो लुटेरे, असलहा व बाइक बरामद
By -Youth India Times
Thursday, May 05, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बाइक व असलहा बरामद किया है। सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे अपने सहयोगियों के साथ बुधवार की रात विश्वकर्मा मंदिर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। रात करीब एक बजे बदहवास हालत में आए बाइक सवार व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि रेलवे क्रासिंग के समीप मौजूद दो बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे लूटने का प्रयास किया लेकिन वह जान बचाकर भागने में सफल रहा। सूचना पाकर पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर जा धमकी। देखा गया कि वहां मौजूद दोनों बदमाश एक बाइक सवार को रोककर उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर तलाशी ले रहे हैं। पुलिस देख दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर हुसैनगंज की ओर भागने लगे लेकिन रामपुर रेलवे क्रासिंग पर बाइक फिसल जाने के कारण दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों में राहुल जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी रेलवे स्टेशन मोड़ कस्बा रानी की सराय तथा महेश यादव पुत्र स्व० रामअवध यादव ग्राम असौसा थाना मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार महेश यादव के ऊपर हत्या व हत्या प्रयास सहित लगभग आधा दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।