नाबालिग के हाथों में थमाया बुलडोजर का स्टीयरिंग, युवती को कुचला
By -Youth India Times
Friday, May 27, 2022
0
मेरठ। नगरपालिका मवाना की बुलडोजर (जेसीबी) से कुचलने पर 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। आरोप है कि जेसीबी को नाबालिग लड़का चला रहा था, जिस पर गुस्साए लोगों ने घटनास्थल से थाने तक जमकर हंगामा किया। जेसीबी चला रहे लड़के को पकड़ कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। क्षेत्र के किशनपुर बिराना निवासी पप्पू की 20 वर्षीय मुस्कान मवाना में मोहल्ला मुन्नालाल स्थित इकरामनगर कालोनी में चाचा नसीम के घर आयी हुई थी। गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मुस्कान अपनी चचेरी बहन रेशमा के साथ बाजार जा रही थी। वह दोनों कब्रिस्तान के गेट पर पहुंचीं, तो आरोप है कि कूड़ा प्लांट में लगी नगर पालिका की जेसीबी को चला रहे नाबालिग ने मुस्कान को कुचल दिया, जबकि रेशमा बाल बाल बची। मौके पर मुस्कान के स्वजन और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। अचेतावस्था में मुस्कान को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस कर्मी उसे सीएचसी ले गए, यहां चिकित्सकों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।