आज़मगढ़ : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो की वायरल

Youth India Times
By -
0

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शनिवार को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को बिलरियागंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम की शिकार हुई युवती ने शनिवार को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर रहा है जिससे उसकी बदनामी हो रही है। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इस प्रकरण से साइबर सेल के एसपी त्रिवेणी सिंह को अवगत कराया गया। उनके प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए घटना की जांच में जुटी पुलिस ने यह कृत्य करने वाले की पहचान कर ली। देर शाम साइबर थानाप्रभारी विमल प्रकाश राय ने सर्विलांस के माध्यम से मिली लोकेशन के आधार पर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार ग्राम निवासी रामप्यारे यादव उर्फ अजय पुत्र श्यामू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)