आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में जनसेवा केन्द्र संचालक से लूट के आरोपी के पैर में लगी गोली, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


आज़मगढ़। पुलिस मुठभेड़ में जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान मेंहनगर थाना क्षेत्र के जियासड़ मेंहनगर मार्ग स्थित हटवा गांव के समीप एक बाइक पर दो सवार युवक शेखुपुर की तरफ से मेहनगर आ रहे थे। पुलिस व थाना प्रभारी बसंत लाल यादव द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया, पुलिस को देखते ही आरोपी फायर कर भागने लगे।
पुलिस के जवाबी फायर में दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर पूछताछ के साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान दोनों ने अपना नाम विवेक सिंह पुत्र राज नारायण सिंह निवासी ग्राम गंजोर थाना मेहनगर व दूसरे ने अपना नाम निवासी पुनीत सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी ग्राम सरपतहा ज़िला जौनपुर बताया हैं। पूछताछ में दोनों ने 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के दामा में जनसेवा केंद्र संचालक जितेश सिंह के साथ लूट की बात स्वीकार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)