आज़मगढ़ : मनाया गया शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आज़मगढ़। निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागाँव शिवमन्दिर पर शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संध्या आरती के साथ मनाया गया। लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना कर भगवान परशुराम की जय हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान था।
इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश ने कहा कि महर्षि भगवान परशुराम ने ब्रम्हांड के कल्याण के लिए अपने को ब्रम्हचारी रखते हुए शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा को ब्रम्हांड के सामने दर्शित किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र, दिनेश चंद्र मिश्र, शशि कुमार मिश्र, सुनील मिश्र, सतीश, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, रमेश मिश्र, राधेश्याम मिश्र, राजन तिवारी, बंटी तिवारी, सदानन्द मिश्र, हरिकेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, प्रदुम मिश्र, दुर्गेश मिश्र, अजय मिश्र, रविंद्र तिवारी, सूरत उपाध्याय, अरुण कुमार उपाध्याय, नगेन्द्र उपाध्याय, अभिषेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)