आज़मगढ़ : अब मानना पड़ेगा जनपद में फल-फूल रहा शराब का अवैध कारोबार
By -Youth India Times
Sunday, May 29, 2022
0
अभियान चलाकर पुलिस ने 493 लीटर शराब की बरामदगी के साथ 28 कारोबारियों को दबोचा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जिले की फूलपुर तहसील क्षेत्र में चंद माह पूर्व सरकारी शराब की दुकान से बेची गई नकली शराब के चलते दर्जन भर लोगों की मौत के बाद भी शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन इस काले कारोबार पर पूरी तरह विराम नहीं लग सका है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 493 लीटर शराब की बरामदगी के साथ 28 लोगों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण साबित करती है इस जिले में शराब के अवैध कारोबार का सिंडिकेट कभी टूट नहीं सकता। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का आंकड़ा इस प्रकार है। पुलिसिया कार्रवाई में थाना महाराजगंज से 80 लीटर अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्त, थाना बिलरियागंज से 40 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना सिधारी से 38 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना मुबारकपुर से 38 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना जहानागंज से 36 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना मेंहनगर से 35 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना सरायमीर से 34 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त, थाना देवगांव से 22 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना दीदारगंज से 21 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना बरदह से 20 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना पवई से 20 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना जीयनपुर से 20 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना निजामाबाद से 20 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना फूलपुर से 18 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना कंधरापुर से 15 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना गम्भीरपुर से 11 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना अहरौला से 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01, थाना रौनापार से 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त, थाना मेंहनाजपुर से 06 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं।