रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में हुई बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। अतरौलिया क्षेत्र के जमीन नंदना गांव निवासी बेचई चौरसिया (60) खेती बाड़ी कर परिवार की आजीविका चलाते थे। गुरुवार की भोर लगभग 4 बजे अचानक तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश को देख वह घर के बाहर बंधे पशुओं को खूंटे से हटाने के लिए घर से बाहर निकले थे। बताते हैं कि उसी दौरान तेज चमक के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ जाने से वह निर्जीव होकर गिर पड़े। इसकी जानकारी पाकर पड़ोस में रहने वाले ग्रामप्रधान अरविंद यादव की मदद से उन्हें आनन-फानन उपचार के लिए अतरौलिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया। शारिरिक परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी ग्रामप्रधान के माध्यम से बूढ़नपुर तहसील प्रशासन को दी गई। मृत किसान बेचई चौरसिया के पास दो पुत्र बताए गए हैं।