आजमगढ़: नवागत खण्ड विकास अधिकारी ने संभाला कार्यभार
By -Youth India Times
Saturday, May 14, 20221 minute read
0
आजमगढ़। सठियांव पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी बाबू राम पाल का स्थानांतरण होने के बाद शनिवार को 2 बजे नवागत खण्ड विकास अधिकारी ने आकर अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। काफी दिनो से यहा रह चुके खण्ड विकास अधिकारी का स्थानांतरण जनपद के ही फूलपुर पर किया गया है। नवागत खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह खण्ड विकास कार्यालय अतरौलिया पर तैनात थे जो अब खण्ड विकास कार्यालय सठियांव पर नियमानुसार कार्यभार ग्रहण किया यहा की बाग डोर अपने सॅभाली है। बता दे कि आज ब्लाक दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद विभिन्न ब्लाको से चार खण्ड विकास अधिकारियो को इधर से उधर किया है। फूलपुर पर तैनात सन्तोष यादव को अजमतगढ़ और विनोद राम बिन्द को अतरौलिया कार्यभार सौपने का आदेश दिया है। सठियांव पर नवागत खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया। कार्यालय के कर्मचारियो से मिलकर परिचय जाना और दिशानिर्देश दिया।