आजमगढ़: हिरासत में लिए गए युवक की हालत बिगड़ी, हवालात से पहुंचा अस्पताल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मारपीट व अभद्रता के आरोप में एक सप्ताह पूर्व पकड़े गए युवक का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। जमानत कराने के बाद ससुराल में रह रहे आरोपी को फटकार मिलने पर वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से अपने घर चला गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने जमानत पर छूटे युवक के साथ ही पुलिस पर मामूली धारा में चालान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद शहर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और जमानत पर छूटे युवक को पकड़ने में जुट गई। कई दिनों तक पुलिस आरोपी युवक के ससुराल वालों पर दबाव बनाया और इसी सिलसिले में गुरुवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी युवक के साले साजन (40) पुत्र स्व० मुस्ताक को मातबरगंज स्थित उसके आवास से ले जाकर शहर कोतवाली की हवालात में डाल दिया। हिरासत में लिए गए युवक की तीन घंटे बाद हालत बिगड़ने लगी और शाम करीब 5 बजे वह अचेत हो गया। यह देख पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस से जानकारी चाही गई लेकिन कोई कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं दिखा। वहीं उपचाराधीन युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने से उसकी हालत बिगड़ी है। परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से पुलिस रोज पूरे परिवार को अकारण प्रताड़ित कर रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)