रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई एवं कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ व असलहे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पवई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बुधवार की रात मिल्कीपुर पुलिया के समीप झोले में गांजा रखकर अवैध बिक्री करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लगभग सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया दीपक मौर्य पुत्र स्व० योगेंद्र प्रसाद स्थानीय मुतकल्लीपुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं कप्तानगंज पुलिस ने रात्रि क्षेत्रभ्रमण के दौरान देऊरपुर गांव के समीप स्थानीय निवासी शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।