हर्ष फायरिंग में बाल बाल बचा युवक, दर्ज हुआ मुकदमा आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के छज्जोपट्टी गांव में हर्ष फायरिंग में एक युवक बाल बाल बच गया। मंगलवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी है। मंगलवार की रात को राजेश यादव के घर गोधना थाना खेतासराय जौनपुर से बारात आई थी। बारात में लोग खुशी से नाच रहे थे । उसी दौरान ओमप्रकाश यादव पुत्र जंगबहादुर यादव ग्राम नन्दाव थाना सरायमीर अपनी बन्दूक से हर्ष फायर कर रहे थे। बारात में आये सुजित यादव पुत्र बिंदप्रकाश यादव ग्राम गोधन थाना खेतासराय जौनपुर को छूते हुए गोली बाए हाथ के पास से होकर चली गयी। वह बाल बाल बच गये। बारात में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुजित यादव द्वारा पवई थाने में तहरीर दिया गया। पवई पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश व घटना के बारे में जांच पड़ताल की जा रही हैं।