आजमगढ़: गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर असलहा बरामद

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। न्यायालय के आदेश पर कस्टडी रिमांड जेल से लाए गए हत्या प्रयास के आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस बरामद किया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा ग्राम निवासी रामदेव केवट पुत्र लोचन पर विगत वर्ष 13 जून की रात गांव के ही एक अपराधी द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना से पूर्व उसी अपराधी ने अपने गिरोह के साथ अहरौला क्षेत्र में पीड़ित के करीबी पूर्व प्रधान के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था। दोनों मामलों में उसके खिलाफ संबंधित थानों में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस दबाव के चलते उक्त अपराधी ने बीते 25 अप्रैल को न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी पाकर कप्तानगंज पुलिस की अपने यहां दर्ज मुकदमे में पूछताछ एवं असलहा बरामदगी के लिए न्यायालय से अपराधी को कस्टडी रिमांड पर लेने की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त प्रमोद तिवारी उर्फ छोटकाई पुत्र केदार तिवारी निवासी ग्राम कुसमहरा थाना क्षेत्र कप्तानगंज को रिमांड पर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुशमहरा नहर के समीप छिपाकर रखे गए 315 बोर तमंचे को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कप्तानगंज थाने में लगभग डेढ़ दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)