पूर्वांचल में दिखेगा प्रभाव, 6 जिलों में जारी किया गया अलर्ट लखनऊ। यूपी में गर्मी के तेवर थोड़े कम हुए हैं। आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर समेत कई शहरों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। लखनऊ और मेरठ के साथ-साथ आस-पास के जिलों में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू से राहत रहेगी। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ‘असानी’ तूफान का असर दिख सकता है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी और गाजीपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल से लेकर अवध के क्षेत्र में बारिश होगी। लखनऊ के तेलीबाग इलाके में बुधवार सुबह बारिश हुई है। मौजूदा समय में समुद्री तूफान आसनी पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है। अगर यह तूफान इसी क्षेत्र में बना रहा तो प्री मानसून की संभावना और बढ़ जाएगी। बंगाल से उठने वाले समुद्री तूफान का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों पर साफ देखने को मिल रहा है।