आजमगढ़: राहगीरों को लूटने वाले जहरखुरान गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

नशीला पाऊडर, असलहा व चोरी की मोबाइल बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नशीला पदार्थ खिलाकर राहगीरों के मेहनत की कमाई लूट लेने वाले जहरखुरान गिरोह के दो सदस्य देवगांव कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से नशीला पदार्थ, असलहा तथा एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है।
देवगांव कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। लालगंज की ओर जाते समय मोलनापुर गांव के पास ब्रम्ह बाबा स्थान के समीप संदिग्ध हालत में बैठे दो व्यक्तियों पर नजर पड़ी। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोकने पर उक्त दोनों व्यक्ति भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियो को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि पकड़े गए दोनों जहरखुरान गिरोह के सदस्य हैं। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मुनील निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी चकिया दूबे रामपुर थाना तहबरपुर तथा दुर्गा निषाद पुत्र रामनिहोर निषाद निवासी बनहर मय चक गजड़ी थाना अहरौला बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल फोन, 240 ग्राम नशीला पाऊडर व 315 बोर तमंचा मय कारतूस और1200 रुपए बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने जहरखुरानी का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनका गिरोह बस या ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियो से दोस्ती करके उन्हें बिस्कुट व चाय में नशीला पाऊडर मिला खिलाकर उनके बेहोश होने पर सारा सामान समेट कर निकल जाते हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)