आज़मगढ़ : शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति
By -Youth India Times
Tuesday, May 03, 2022
0
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से किराना कारोबारी के गोदाम में आग लगने से 2 लाख से अधिक का माल जलकर राख हो गया । फूलपुर कस्बा निवासी श्याम नारायण पुत्र महादेव का बाजार के गल्ला मंडी में आवास है । आवास के पास में ही किराना की दुकान व गोदाम है । रात करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग पकड़ ली । जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, आग ने विकराल रूप ले लिया ।आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया ।कारोबारी ने बताया कि 2 लाख से अधिक का माल जला है । घटना की सूचना पर फूलपुर तहसीलदार संजय कुमार, फूलपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर जांच की।