कानपुर। कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी पर एक बार फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला तब का है, जब छह दिन पहले विवादित जमीन खाली कराने के लिए इंस्पेक्टर एक स्थान पर आदेश लेकर पहुंचे हुए थे। वहां आदेश को फर्जी बताकर सपा विधायक ने अपने सहयोगियों के संग हंगामा किया था। इस मामले में सपा विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय सिंह की तहरीर पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, महामारी अधिनियम, सरकारी कर्मचारियों को धमकाना, सरकारी कार्य को रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग, मानहानि समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि यह एफआईआर खादी ग्रामोद्योग भवन, गांधी प्रतिष्ठान के आसपास अवैध कब्जेदारों को खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को रोकने वाले मामले में की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा विधायक ने इंसाफ के लिए सड़क पर उतरने और थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।