आजमगढ़: आनलाइन खरीदारी पड़ी भारी, लगा हजारों का चूना
By -Youth India Times
Thursday, May 26, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आनलाइन शापिंग करने के बाद सामान पसंद न आने पर ग्राहक द्वारा सामान वापस करने के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करना उसे भारी पड़ गया। सामान वापसी के लिए कंपनी के कस्टमर केयर द्वारा ग्राहक का बैंक खाता और ओटीपी नंबर पूछकर जालसाजों ने उसके खाते से 98 हजार उड़ा दिए। मामला बरदह थाना क्षेत्र के महूजा नेवादा गांव का बताया गया है। दरअसल महुजा नेवादा गांव निवासी पंकज राजभर ने एक मार्केटिंग कंपनी से कुछ सामानों की आनलाइन खरीदारी की थी। सामान पसंद न आने पर पंकज ने कंपनी के डिलेवरी मैन के माध्यम से सामान वापस कर दिया लेकिन उसके खाते में रुपए वापस नहीं आए। इसके बाद रकम वापसी के लिए कंपनी के कस्टमर केयर पर काल किया। इसके बाद कस्टमर केयर पर तैनात कर्मचारी ने उसके खाता नंबर नम्बर और ओटीपी पूछा। आरोप है कि इसके बाद उसके खाते से दो बार में 98 हजार निकल गए।इसकी जानकारी पीड़ित को उसके मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से हुई। पीड़ित ग्राहक अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।