आजमगढ़: असलहे के साथ पकड़े गए दो पशु तस्कर

Youth India Times
By -
0

पशु लदे ट्रक से 27 गोवंश बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज पुलिस ने जान की बाजी लगाकर शनिवार की भोर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहा भी बरामद किया है।
दीदारगंज थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक को जरिए मुखबीर सूचना मिली की शुक्रवार की देर रात पशु तस्करी में लिप्त लोग ट्रक पर गोवंश लादकर क्षेत्र के जैगहां मार्ग की ओर से आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय सुघरपुर गांव के समीप सड़क पर गति अवरोधक खड़ा कर पशु लदे ट्रक का इंतजार करने लगी। भोर में जगह की ओर से आ रहे ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक पुलिस टीम को रोकने का प्रयास करते हुए सड़क पर रखे गति अवरोधक को तोड़ भागने का प्रयास किया लेकिन सड़क पर रखा ड्रम वाहन में फंस गया। इस वजह से ट्रक आगे नहीं बढ़ सका और ट्रक में सवार पशु तस्कर वाहन से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने दो पशु तस्करों को धर दबोचा जबकि अन्य भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए एक युवक के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। कब्जे में लिए गए ट्रक पर लदे 26 जिंदा व एक मृत गोवंश बरामद किए गए। पकड़े गए पशु तस्करों में अंकित यादव पुत्र श्यामसुंदर यादव निवासी स्थानीय ग्राम नौहरा तथा मोहम्मद रईस पुत्र मोईन शाह ग्राम बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)