कटे हुए गले से बह रहा था खून

Youth India Times
By -
0

बीच सड़क पर जिंदा जल रही थी महिला
नजारा देख कांप गई लोगों की रूह
आगरा। ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में बीच सड़क पर एक महिला खून से लथपथ आग की लपटों से घिरी चीखती चिल्लाती मिली। महिला को इस हालात में देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने आगरा इमरजेंसी रैफर कर दिया। महिला को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
घटना बीती रात्रि करीब ग्यारह बजे के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के भिलावली रोड़ की हैं। राहगीरों ने एक जलती हुई महिला को सड़क पर आग की लपटों के बीच तड़पते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आग को बुझाकर महिला को उपचार को भेजने लिए एंबुलेंस मंगाई। महिला का गला भी कटा हुआ था, आग की लपटों के बीच महिला तड़प रही थी। करीब आधे घंटे तक एम्बुलेन्स के इंतजार में बीच सड़क पर ही दर्द से तड़फती रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)