बुलडोजर के सामने खड़े हुए भाजपा विधायक, लौटाया वापस
By -
Sunday, May 08, 20222 minute read
0
उन्नाव। उन्नाव नगर पंचायत मौरावां में अतिक्रमण गिराने पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा ले गए बुलडोजर के सामने पुरवा से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने रुपये लेने का आरोप लगाते हुए खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि जितने भी अधिकारी कर्मचारी हैं मिलीभगत करके जिससे रुपये मिलते हैं, उसे छोड़ देते हैं जिनसे नहीं मिलते हैं उसे तोड़ देते हैं। सरकार की मंशा के खिलाफ अफसर काम कर रहे हैं।
Tags: