आज़मगढ़ : शिथिलता बरतने पर लेखपाल निलंबित

Youth India Times
By -
0

अवैध कब्जे की पुष्टि होने के बाद भी कब्जा नहीं हटवाना पड़ा भारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। मृत भूस्वामी के वारिसों के नाम भूलेख में वरासत दर्ज करने में शिथिलता संबंधित लेखपाल के लिए भारी पड़ गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मामला संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।इस कार्रवाई के संबंध में उपजिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार ने बताया कि 21 मई को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के समक्ष उपस्थित हुए शिकायतकर्ता अभिषेक सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर द्वारा आरोप लगाया गया कि रोशन कुमार लेखपाल मण्डल भीमलपट्टी तहसील निजामाबाद के लेखपाल रोशन कुमार द्वारा ग्राम इब्राहिमपुर प्रथम में स्थित पोखरी गाटा सं० 291 रकबा 0.153 हे० पर अवैध कब्जे की पुष्टि होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया तथा ग्राम सर्वेपुर व भीमलपट्टी में मृतक श्यामदेव पुत्र बलिकरन की वरासत निर्विवाद होने के बावजूद भी वरासत दर्ज नहीं की गई। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले में संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया।जिसके अनुपालन में लेखपाल रोशन कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)