स्कूल से अस्पताल डाक्टर को दिखाने ले जाते समय हुआ हादसा, भाई बाल-बाल बचा आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के निकट आज मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गयी। घटना के समय शिक्षिका विद्यालय से अपने भाई गोविंद कुमार के साथ अस्पताल जा रही थी। जानकारी के अनुसार जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी कुसुम 30 वर्ष की शादी जौनपुर जनपद के केराकत निवासी अरविंद के साथ हुई थी। वह अपने पति के साथ चक्रपानपुर में रहती थी। वह प्राइमरी विद्यालय दिलमनपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी। रोज की तरह आज मंगलवार की सुबह वह विद्यालय पर ड्यूटी पर गई। विद्यालय में उसकी तबीयत खराब हो गयी। तबीयत को लेकर उसने अपने भाई गोविंद कुमार को सूचना दिया। भाई गोविंद कुमार बाइक लेकर स्कूल पहुंचा और कुसुम को लेकर मेडिकल कालेज चक्रपानपुर लेकर चल दिया। वह चक्रपानपुर चौराहे के पास पहुंचा था कि ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद कुसुम बाइक से गिर गयी और ट्रक की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई गोविंद कुमार बाल-बाल बच गया।