सूदखोर ने ब्याज के बदले में मांगी पत्नी
By -
Thursday, May 12, 20221 minute read
0
बरेली। बरेली में बुधवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। SSP ऑफिस में एक युवक पहुंचा। कहा,' साहब मैंने एक युवक से 40 हजार रुपए लिए थे, इसके बदले में वो 400 रुपए प्रतिदिन वसूलता है। जबकि मैंने कहा कि इतना मैं रोज-रोज नहीं दे सकता हूं। इस पर उसने कहा कि तो अपनी पत्नी को भेज दो' ये सुनकर SSP रोहित सिंह ने सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
Tags: