प्रधान की दबंगई, दौड़ दौड़कर पीटा, आधा दर्जन लोग घायल

Youth India Times
By -
0

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के छापर गोला गांव में प्रधान व उसके परिवार वालों ने पड़ोसी के परिजनों को जमकर मारा पीटा, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। दबंगई व मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों का सीएचसी प्रतापपुर कमैचा में इलाज चल रहा है। मामले में चांदा पुलिस ने प्रधान व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चांदा थाना क्षेत्र के छापर गोला गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद निषाद ने कोतवाली चांदा में लिखित तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनके परिजन पंचायत भवन के बगल भोजन बना रहे थे तभी अचानक छापर प्रधान रवि निषाद, संजय निषाद, मधुवन निषाद, राजाराम निषाद, करेंटू निषाद आदि लोग आकर मेरे घर में घुस कर मेरे परिवार वालों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारने पीटने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गए। मारने पीटने से मेरी पत्नी मीरा देवी व गेना देवी, कुसुम, रंगीता, सोनम, नीरज, गणेश बुरी तरह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेजा है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा राम विशाल सुमन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। मामले में गम्भीर धाराओं में प्रधान व उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)