राष्ट्रवाद की भावना आतंकवाद के खिलाफ बड़ा हथियार-प्रो शिखा

Youth India Times
By -
0


आतंकवाद विरोध एवं राष्ट्रवाद विषयक वेबिनार का आयोजन
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम को आतंकवाद विरोध एवं राष्ट्रवाद विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि टीडीपीजी कॉलेज की रक्षा विज्ञान की प्रो. शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि देशवासियों में राष्ट्रवाद की भावना ही आतंकवाद से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। भारत के नागरिकों के मन में राष्ट्र के प्रति जो निष्ठा और समर्पण है वह एक महाशक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत ने सदैव आतंकवाद का विरोध किया है। देश की नीतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अंखडता के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का विरोध देश हित में नहीं है। अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने स्वागत एवं आयोजन सचिव डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने संचालन किया।
इस अवसर पर प्रो वंदना राय,प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ मनोज मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश यादव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. नीतेश जायसवाल, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, प्रियंका कुमारी, सोनम झा समेत तमाम लोग कार्यक्रम से जुड़े।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)