आजमगढ़ ब्रेकिंग : घर के सामने ही बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

निमंत्रण से वापस लौटते समय हुई घटना
मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक
रिपोर्ट-शिव शंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा ग्राम में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को उसके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भेदौरा ग्राम निवासी गुडलक सिंह उम्र 24 साल पुत्र अनिल सिंह निमंत्रण से करीब 10:45 बजे रात को वापस घर लौट रहे थे, घर के सामने ही अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसको गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही घरवाले बाहर आए तो देखें गुडलक वहां खून से लथपथ पड़ा हुआ है, आनन-फानन में परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बता दें कि गुडलक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)