शादी के बाद गांव पहुंचे प्रेमी युगल को गांव से किया बाहर

Youth India Times
By -
0

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में दो वर्ष पहले सामाजिक बंधनों को तोड़ कर फरार हुए प्रेमी युगल कुछ दिन पहले वापस लौट आए। विवाह करने के बाद लौटे युगल के परिवारों के बीच एक बार फिर रार की स्थिति बनने लगी है। दरअसल गांव में दोनों का विरोध शुरू हुआ तो बुधवार को मामला थाने तक पहुंच गया और इस बाबत पंचायत भी होने लगी। लड़की पक्ष ने थानेदार को बताया कि जब से दोनों गांव में आए हैं, उनका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। गांव के लोग उन पर फब्तियां कस रहे हैं जबकि युवक पक्ष के लोगों का कहना था कि वे कानूनन शादी करके पति- पत्नी हैं। ऐसे में वे अब रहने के लिए कहां जाएंगे। इन्ही बातों को लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई है। थानेदार ने शादी कर चुके प्रेमी जोड़े से बातचीत की तो उनका कहना था कि वे साथ में ही रहेंगे। इसे लेकर दोनों पक्ष व अन्य उपस्थित लोगों के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर आम सहमति बनी कि गांव की सामाजिक समरसता को देखते हुए दोनों कहीं अन्यत्र रहेंगे, जिसकी व्यवस्था प्रेमी युवक के पिता द्वारा की जाएगी।
भविष्य में स्थिति सामान्य होने और उनके संबंध को आम स्वीकृति मिलने के बाद की स्थिति में उनके गांव में रहने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल वह गांव से अलग हटकर अपना जीवन यापन करेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। थानाध्यक्ष बांसडीहरोड आरके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आम सहमति से विवाद का हल किया गया है। फैसले के अनुसार प्रेमी जोड़े के गांव से अन्यत्र रहने खाने आदि की व्यवस्था का जिम्मा प्रेमी के पिता द्वारा लिया गया है, इसे लेकर दोनों पक्षों में आम सहमति बन गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)