आजमगढ़: तमंचे पर डिस्को डांस पड़ा भारी, पुलिस कर रही तलाश, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Tuesday, May 10, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धुसवां गांव में सोमवार को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में स्टेज पर नाच रही नर्तकी की अदाओं पर फिदा हुए युवाओं ने उत्साह में आकर असलहे के खुला प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जीयनपुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। धुसवां ग्राम निवासी सनोज यादव के घर सोमवार को उसके बहन की बारात मऊ जनपद से आई थी। बरातियों के मनोरंजन हेतु आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी। नशे में धुत कुछ युवा बारातियों ने आर्केस्ट्रा में नृत्य के दौरान जमकर असलहे का प्रदर्शन किया। हद तो तब हो गई जब डांस के दौरान मनबढ़ असलहे की नाल में रुपए डालकर नर्तकियों की तरफ अभद्रता से साथ उनको बख्शीश देने लगे।किसी ने खुलकर असलहे का प्रदर्शन देख उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने इस मामले में धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दिया है। पुलिस वीडियो के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश में जुट गई है।