आजमगढ़: सांड का आतंक, दर्जनों लोगों को मार कर किया घायल
By -Youth India Times
Wednesday, May 18, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपूर बड़ागाँव में एक साड़ ने बुधवार की सुबह कुसुम देवी पत्नी दानचन्द को मार कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर उक्त महिला को छोड़ा, लेकिन तब तक महिला काफी घायल हो गयी थी, घायल अवस्था में ही स्थानीय लोगों ने संजरपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ पर 24 टांके लगे हैं। उक्त सांड़ ने अब तक जितेंद्र उपाध्याय, शत्रुधन तिवारी उर्फ पखण्डी बाबा, आदित्य प्रसाद मिश्र, पंकज मिश्र, मंटू मिश्र, शिवदत्त की पत्नी सहित दर्जनों लोगों को मार कर घायल कर चुका है। उसके आतंक से गाँव वाले खेती बारी भी नहीं कर पा रहे हैं और तो और इस उमस भरी गर्मी में घर के अंदर सोना पड़ रहा है। उक्त साड़ की दहशत की वजह से बाहर लोग सोना छोड़ दिये हैं। गाँव के दर्जनों किसानों ने सब्जियों की खेती करना बंद किया, लेकिन आज तक कोई भी सरकारी कर्मचारी इसको पकड़ कर किसी गोशाला में नहीं रख सके हैं। ग्राम पंचायत सदस्य अमरेज कुमार ने आज उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद को लिखित सूचना देकर हिंसक हुए साड़ को वन विभाग के अधिकारियों से पकड़वा कर किसी गोशाला में रखवाने कि मांग किया है।