आज़मगढ़ : योग से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है-कृष्णानंद

Youth India Times
By -
0

नंद एकडमी महिला महाविद्यालय में योग शिविर के दूसरे दिन लोग हुए शामिल
आज़मगढ़। नंद एकडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ में पांच दिवसीय संगीतमय हास्य योग शिविर के दूसरे दिन आज विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्राएं एवं क्षेत्र के तमाम प्रबुद्धजनों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। हास्य कवि वैभव वर्मा के काव्य पाठ पर शिविर में शामिल लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। योग शिविर का शुभारंभ प्रातः 5:00 बजे मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुंबई प्रांत के योग प्रमुख आरपी यादव ने मां के चरणों में वंदना के साथ शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन कृष्णानंद यादव ने समस्त आगंतुकजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए योग में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं योग की महत्ता के विषय में विशेष रुप से बताया। योगाभ्यास के दौरान उन्होंने बताया कि आज के समय में योग बहुत ही जरूरी है, योग करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कोविडकाल में भी नियमित योगाभ्यास की महिमा संपूर्ण जगत में स्थापित हुई है l
उक्त अवसर पर वैध ने आगंतुक जनों की स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को सुना और योग के माध्यम से उसके निराकरण की विधि बताएं। शिविर कल पुनः निर्धारित समय प्रातः 5:00 से 7:00 तक चलेगा। बता दें कि यह शिविर 5 दिन चलता रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)