आजमगढ़: गले से चेन चुरा कर भाग रही चार महिलाएं पकड़ी गईं

Youth India Times
By -
0


चेन बरामद, जनता ने आरोपी महिलाओं को किया पुलिस के हवाले

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। ई-रिक्शा में सवार महिला के गले में मौजूद सोने की चेन चुराकर भाग रही चार उचक्की महिलाओं को पीड़िता ने पीछा कर जनता की मदद से उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्त में आई महिलाओं के कब्जे से चेन बरामद कर सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर वार्ड की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी मतलू सरोज गुरुवार की दोपहर शहर के एलवल मोहल्ले में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर परीक्षा देने आए पुत्र को लेने के लिए आ रही थी। ई-रिक्शा में सवार सुनीता के गले में सोने की चेन देख सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद चार महिलाएं ई-रिक्शा रुकवा कर उस पर सवार हो गईं। रास्ते में मौका पाकर उन महिलाओं ने सुनीता के गले में मौजूद चैन को उड़ा दिया और इसकी भनक तक उसे नहीं लग सकी। सुनीता मातबरगंज स्थित बड़ादेव तिराहे पर ई-रिक्शा रुकवा कर जब बेटे को लेने के लिए स्कूल की ओर बढ़ी तो उसका ध्यान गले से गायब चेन की ओर गया। महिला तत्काल एक बाइक सवार से मदद के लिए गुहार लगाई और उसके साथ वाहन पर बैठकर ई-रिक्शा में सवार उचक्की महिलाओं का पीछा करने लगी। कुछ दूर आगे जाकर लाल डिग्गी बंधे के समीप ई-रिक्शा में सवार महिलाएं दिख गईं और पीड़िता ने शोर मचाते हुए सभी को पकड़ लिया। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और सच्चाई जानने के बाद सभी महिलाओं को पकड़ कर बैठा लिया गया। तलाशी के दौरान एक महिला के कब्जे से पीड़िता के गले से चुराई गई चेन बरामद हो गई। इसके बाद फोन पर इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पकड़ी गई महिलाओं को जनता ने मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। हिरासत में ली गई महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)