आजमगढ़: खुद को गोली मारने वाले सिपाही की हुई मौत
By -
Thursday, May 12, 20222 minute read
0
आजमगढ़/वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाने में तैनात सिपाही यशवंत सिंह ने आखिरकार दम तोड़ दिया। बीते माह 23 अप्रैल को सिपाही ने खुद को गोली मार ली थी। यशवंत ने थानाध्यक्ष पर खुद को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। पुलिस की ही सरकारी गाड़ी में उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सिपाही की गुरुवार को आखिरकार मौत हो गई। इस मामले में पूर्व में ही मानसिक रूप से प्रताड़घ्ति करने के आरोपित थानाध्घ्यक्ष को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
Tags: