आजमगढ़: नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं में हुई नोकझोंक

Youth India Times
By -
0

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, एसडीएम ने बुलाई फोर्स
आजमगढ़। तहसीलदार के कार्यालय में शनिवार को नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। नायब तहसलीदार के बर्ताव से आहत अधिवक्तागण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण होते देख एसडीएम ने फोर्स बुला ली। बाद में दोनों पक्षों के साथ वार्ता करके एसडीएम ने मामले को शांत करा दिया।
शनिवार को मेंहनगर तहसील परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। समाधान दिवस समाप्त होने के बाद सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में चले गए। तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल के आफिस में ही नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह बैठे हुए थे। इसी बीच अधिवक्ता राजबहादुर सिंह अपने किसी परिचित की समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार के यहां पहुंच गए। राजबहादुर और तहसीलदार के बीच समस्या को लेकर वार्ता हो ही रही थी कि वहां मौजूद नायब तहसीलदार ने भी कुछ बोला। इसी बात पर नायब तहसीलदार और अधिवक्ता राजबहादुर सिंह के बीच नोकझोंक होने लगी। तहसीलदार की मौजूदगी में नोकझोंक होने की सूचना पर अन्य अधिवक्तागण पहुंच गए। इस दौरान वकील संघ के लोग विरोध में नारेबाजी करने लगे। माहौल को देखते हुए एसडीएम ने मेंहनगर थाने की फोर्स बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक किया और बातचीत के जरिए मामले को शांत करा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)