पांचवें दिन भी जारी रहा संगठन का धरना मांगों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने का किया ऐलान आजमगढ़। ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ 2 मई से विकास भवन के सामने धरना दे रहे ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ ही कई संगठन के लोगों के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के साथ हुई वार्ता फेल होने के बाद सेक्रेटरी संघ के साथ ही धरना में शामिल अन्य संगठनों ने लंबी लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। संगठन का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि पल्हना ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट के मामले में सोमवार से अपनी मांगों को लेकर विकास भवन के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, सफाई कर्मी संघ, एपिओ व रोजगार सेवक संघ कार्य बहिष्कार कर ब्लाक प्रमुख पल्हना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के साथ ही सभी संघों ने एक स्वर में कहा कि जब तक ब्लाक प्रमुख पल्हना की गिरफ्तारी नहीं हो जाती कब तक धरना जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पल्हना ब्लॉक के प्रमुख अनुराग सिंह सोनू पर आरोप है कि बीते 30 अप्रैल की दोपहर उन्होंने ग्राम पंचायत चिलबिला में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव उमाशंकर प्रसाद एवं रोजगार सेवक राकेश गिरी को अपने कक्ष में बुलाया। आरोप है कि परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि जारी करने का मामला उठाते हुए प्रमुख ने उक्त दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कर्मचारियों ने आपबीती अपने संगठन पदाधिकारियों से बताया। इस बात को लेकर आक्रोशित ग्राम पंचायत विभाग के साथ ही अन्य कर्मचारी संगठन भी ब्लाक प्रमुख को दोषी मानते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिए। आंदोलन को सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, रोजगार सेवक संघ तथा पंचायती राज सफाईकर्मी संघ ने अपना समर्थन देते हुए जिला मुख्यालय पर विकास भवन मुख्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया।