रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार व जहानागंज पुलिस ने आज शातिर अपराधी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। रौनापार थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह सहनूपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया रामधन यादव पुत्र पुनवासी यादव रौनापार क्षेत्र के छपिया टेकनपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जहानागंज थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बलई सागर जाने वाले मार्ग पर स्थित कौतुकपुर तिराहे के समीप एक शातिर अपराधी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने .32 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को उक्त अपराधी के बारे में सूचना मिली कि वह असलहे के साथ दौलताबाद से भुजहीं गांव की ओर पैदल जा रहा है। पकड़ा गया रामानंद यादव पुत्र शेषनाथ यादव क्षेत्र के कादीपुर गांव का निवासी बताया गया है पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध हत्या व गैंगस्टर समेत आधा दर्जन संगीन मामले जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।