आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर के मामले में वांछित चार आरोपी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह रानी की सराय क्षेत्र के आंवक बाजार में छापेमारी कर वहां एक साथ मिले गैंगस्टर एक्ट के चार आरोपियों को धर दबोचा।
बताते हैं कि गोवध के कारोबार में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर गंभीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुटी पुलिस को गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि उक्त चारों आरोपी आंवक बाजार में एक स्थान पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वहां मिले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक ग्राम निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र स्व०अब्दुल माजिद, अबू हुरैरा पुत्र स्व० शेफान नसीम व सोफियान दर्जी पुत्र अबू इस्लाम तथा चकीदी ग्राम निवासी सुनील कुमार पुत्र झिनकू बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)