परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

Youth India Times
By -
0

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में 12वीं के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचे मामले को शांत कराया। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है। जौनपुर जिले के रामरूप सर्वाेदय इंटर कॉलेज भवनाथपुर त्रिलोचन में रविवार को 12वीं के छात्रों की प्रयोगिक परीक्षा थी।
भौतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए छात्रों को सेंटर पर बुलाया गया था। बताते हैं कि इसी बीच कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से हुए खूनी संघर्ष में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)