आजमगढ़: बाइक में टक्कर मार ट्रक पलटा, मां बेटे की मौत, एक घायल

Youth India Times
By -
0

निमंत्रण में जा रहे थे मृतक व घायल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत संजरपुर-छांऊ मार्ग पर स्थित लुहसा मुबारकपुर गांव की दलित बस्ती के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया ग्राम निवासी रमेश भारती की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी मंगलवार को अपने 18 वर्षीय पुत्र राज भारती एवं तहबरपुर थाना क्षेत्र के गुलजारपुर ग्राम निवासी रिश्तेदार अजीर (19) पुत्र चंद्रदेव तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर संजरपुर से छांऊ की ओर किसी निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार तीनों लोग लुहसा मुबारकपुर ग्राम स्थित दलित बस्ती के पास तीव्र मोड़ पर पहुंचे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा अजीर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे की जानकारी पाकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अजीर की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)