उम्रकैद के आरोपित ने कचहरी में साथियों के साथ काटा केक, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Thursday, May 19, 2022
0
एसडीएम के बेटे की हत्या का मामला तथाकथित भाजपा नेता को जन्मदिन के दिन सुनाई गई सजा हरदोई। एसडीएम के बेटे की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वालों में शामिल प्रमोद सिंह का आज जन्मदिन था। उसके समर्थकों को उम्मीद थी कि प्रमोद को कोर्ट से राहत मिल सकती है, पर ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद समर्थकों ने कचहरी परिसर में प्रमोद के साथ पुलिस अभिरक्षा में केक काटा और नारेबाजी की। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रमोद भाजपा से जुड़े हैं हालांकि कोई भी इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वायरल वीडियो में कचहरी परिसर में बर्थ-डे पार्टी के दौरान प्रमोद और उसके साथी बुके के साथ जश्न मना रहे हैं और प्रमोद मुस्कुरा रहा है। इस दौरान भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस असहाय दिखी। नारेबाजी देख पुलिस ने आनन फानन प्रमोद को कैदी वाहन में बिठाया और जेल की तरफ रवाना हो गई। उधर, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।