आजमगढ़: किराना दुकान में घुसकर लूटपाट, पुलिस ने कहा मामला संदिग्ध

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात कोल्डड्रिंक उधार न देने पर कतिपय मनबढ़ युवक दुकानदार की पिटाई करने के साथ हीदुकान के कैशबाक्स में रखी पचास हजार नकदी व किमती गृहोपयोगी सामान लूट ले गए। रोचक बात यह कि मुकामी पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई मोड़ पर देवेश गुप्ता नामक व्यवसायी किराने की दुकान करता है। सोमवार की देर शाम दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवक देवेश गुप्ता की दुकान के पास पहुंचे। वहां सभी ने एक दुकान पर जाकर अंडा खाया और फिर कोल्डड्रिंक लेने के लिए देवेश की दुकान पर पहुंचे। किसी बात को लेकर दुकानदार से बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले को लेकर दुकानदार का आरोप है कि मनबढ़ों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान में घुसकर कैशबाक्स में रखी 50 हजार नकदी तथा काजू और बादाम आदि लूट ले गए। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगे। भाग रहे युवकों का पुलिस द्वारा पीछा किया जाने लगा। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक खरसहन कला गांव के पास अपनी बाइक छोड़कर पैदल खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने उनकी बाइक को कब्जे में ले लिया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में मुकामी थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की प्रारंभिक जांच में मामला लेनदेन का मिला है। दुकानदार पर हमला करने वाले लोगों के बीच सामान उधार लेने को लेकर विवाद हुआ। थाना प्रभारी के अनुसार पिटाई करने वाले युवकों का काफी पैसा बकाया चल रहा था। घटना से पूर्व उक्त मनबढ़ युवक दुकानदार से कोल्डड्रिंक उधार मांग रहे थे। पहले से बकाया होने के कारण दुकानदार के मना करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। थानाप्रभारी ने कहा कि दुकान में लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)